‘सर्कस’ सीरियल के दिनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, शाहरुख़ खान और ये अभिनेता भी तस्वीर में दे रहे हैं दिखाई

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। यह तस्वीर उस समय की है जब शाहरुख खान अपने करियर के शुरुआती दौर में थे। और दूरदर्शन के कार्यक्रम सर्कस में काम किया करते थे। यह तस्वीर उनके पुराने साथी मकरंद देशपांडे है इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

0
321

बॉलीबुड के किंगखान शाहरुख़ खान ने टेलीवीजन से लेकर बॉलीवुड सभी में समान रूप से अपनी प्रतिभा दिखाई है। उनके अभिनय ने दुनिया के बहुत सारे लोगों को अपना दीवाना बनाया है। इसीबीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। ये उस समय की तस्वीर है ज़ब शाहरुख खान दूरदर्शन के कार्यक्रम सर्कस में काम किया करते थे। इस दौरान शाहरुख के साथ बॉलीबुड की कई हस्तियों ने भी काम किया था। इन्हीं में से एक हैं अभिनेता मकरंद देशपांडे। देशपांडे ओर किंगखान इस सीरियल के बाद भी कई फिल्मों में एक साथ नजर आये थे। आपको बता दें कि मकरंद देशपांडेय ने सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।

आपको बता दें कि मकरंद देशपांडे सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय कभी भी नहीं रहते हैं। लेकिन अचानक उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान से जुड़ी एक तस्वीर को शेयर किया है जिसे अब लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं। मकरंद देशपांडे ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बहुत सारे पुराने साथियों को भी इस पोस्ट के जरिए याद किया है। कहा जा रहा है कि इन पुराने साथियों में शाहरुख खान, आशुतोष गोवारिकर और सतीश कौल जैसे लोगों का नाम भी शामिल है।

इस तस्वीर को शेयर करते वक्त मकरंद ने कैप्शन में लिखा ‘आशुतोष गोवारिकर, सतीश कौल और शाह रुख खान के साथ ‘सर्कस’ की शूटिंग का बहुत मजा लिया। मुझे याद नहीं है कि इस तस्वीर को किसने क्लिक किया! इसके लिए मुझे क्षमा करें। मेरी भाभी ने कुछ प्यारी तस्वीरें सुरक्षित रखी थीं, दुर्भाग्य से अब वो नहीं रहीं, एक साल पहले उनका निधन हो गया था। यह फोटो मुझे उनकी बेटी यशदा ने भेजी थी’।

कौन हैं मकरंद देशपांडेय?

आपको बता दें कि मकरंद देशपांडे एक भारतीय फिल्म निर्देशक, अभिनेता, और लेखक हैं। उनका जन्म 6 मार्च 1966 को रत्नागिरी में हुआ था। मकरंद देशपांडे ने अपने पूरे जीवन में कई फिल्मों में सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई है।जिनमे सरफरोश, मकड़ी, डरना जरूरी है जैसी फिल्मों का नाम शामिल होता है। अभिनय के अलावा मकरंद ने अबतक पांच फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here