किंग्स इलेवन पंजाब का यह बल्लेबाज बिगाड़ सकता है विराट कोहली का खेल, पिछले सीजन से अभी तक नहीं हुआ है आउट

किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होने वाली आज की भिड़ंत में विराट कोहली के सामने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल मुसीबत की तरह खड़े हो सकते हैं। क्योंकि पिछले 3 पारियों में केवल राहुल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद वापस लौटे हैं।

0
489
चित्र साभार: ट्विटर @imVkohli

इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में रविवार को खेले जाने वाले डबल हैंडल में पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाला है। आपको बता दें इस मुकाबले में पंजाब को हर हाल में जीतना ही होगा क्योंकि ऐसा ना होने पर उसका सफर टूर्नामेंट में थम सकता है। लेकिन आपको बता दें इस मैच में विराट कोहली के सामने पंजाब किंग्स इलेवन का एक ऐसा बल्लेबाज भी मुसीबत बनकर खड़ा है जो पिछले सीजन से अभी तक आउट ही नहीं हुआ है। इस बल्लेबाज का नाम है केएल राहुल। जब बैंगलोर और पंजाब की टीमों के बीच मुकाबला होगा तो सबकी नजरें विराट कोहली और केएल राहुल पर रहेगी। दोनों अच्छे दोस्त हैं और टीम के सबसे आक्रामक बल्लेबाज भी हैं। पिछले मैच में दमदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने वाले पंजाब के कप्तान राहुल का रिकार्ड बैंगलोर के खिलाफ शानदार रहा है। पिछले तीन मुकाबलों में वह इस टीम के खिलाफ एक शतक और दो अर्धशतक बना चुके हैं। और सबसे महत्वपूर्ण बात है कि वे तीनों ही पारी में वह नाबाद रहे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के खिलाफ केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और तीन मैच में नाबाद वापस लौटे थे। इस सीजन में हुई टक्कर में पंजाब के कप्तान ने 57 गेंद पर 91 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 179 रन तक पहुंचाया था। पिछले सीजन की बात करें तो पहली भिड़ंत में 69 गेंद पर 14 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए नाबाद 132 रन की बेमिसाल पारी खेल टीम को 206 रन तक पहुंचाया था। लेकिन आपको बता दें कि इस मैच में बेंगलुरु की टीम 109 रन पर ही सिमट गई थी। पिछले सीजन के दूसरे मुकाबले में राहुल ने बैंगलोर के खिलाफ 49 गेंद पर 61 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here