फिर सवालों में घिरे CM अरविंद केजरीवाल, कपिल मिश्रा ने लगाए दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छिपाने के आरोप

भाजपा नेता कपिल मिश्रा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में हुई मौत के गलत आंकड़े बता रही है। उन्होंने ट्वीट्स के जरिए काफी अहम जानकारी दी है। जिससे एक बार फिर दिल्ली में नई बहस छिड़ गई है।

0
468

कोरोना वायरस का असर पूरे भारत में तेज़ी से फैल रहा है। अगर कुछ राज्यों की बात करें तो गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली तो ऐसे राज्य है जहाँ हर दिन के साथ कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच दिल्ली में एक नई बहस छिड़ गई है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी के मुख्य और राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगा रही है।

केजरीवाल सरकार पर ये आरोप भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लगाया है। कपिल मिश्रा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। दरअसल केजरवाल सरकार का मानना है कि अभी तक दिल्ली में कोरोना से केवल 73 (ताजा आंकड़ों के अनुसार) मौतें ही हुई है जबकि कपिल मिश्रा का कहना है कि 5 अस्पताल मिला कर ही दिल्ली में 116 मौतें हो चुकी है।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा ‘भयानक झूठ दिल्ली के सिर्फ 5 अस्पतालों में ही 116 कोरोना मौत हो चुकी हैं। केजरीवाल सरकार कह रही है पूरी दिल्ली में 66 मौत” इस ट्वीट के साथ कपिल मिश्रा ने एक लिंक के साथ लिस्ट भी अटैच की है।

दूसरे ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कहा ‘दिल्ली में कोरोना से हो रही सैकड़ो मौतें, अस्पतालों के डाटा के बाद, ये देखिये कब्रिस्तान का डाटा। केवल ITO के कब्रिस्तान में दफन कोरोना से हुई 86 लाशें। शुक्रवार को आई 6 लाश। केजरीवाल सरकार के मुताबिक अब तक सिर्फ 66 मौत”। इस ट्वीट के साथ भी उन्होंने एक अहम जानकारी साझा की है।

वहीं दूसरी तरफ इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक राम मनोहर लोहिया की मेडिकल सुपरिटेंडेंट का कहना है कि वह दिल्ली सरकार को लगातार कोरोना से जुड़े आकड़ें भेज रही है लेकिन सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई अपडेट नहीं किया जा रहा। यही कारण है कि कोरोना से हुई मौतों पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here