अमेरिका से 25,000 भारतीय जल्द पहुचेंगे स्वदेश

0
344

वाशिंगटन | कोरोना महामारी के बीच अमेरिका में फंसे भारतीय परिवारों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। इस वक़्त अमेरिका में काफी संख्या ने भारतीय फंसे पड़े हैं। ऐसे में अब भारत सरकार ने अमेरिका में फंसे उन लोगों को वतन वापस लाने का फैसला किया है। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने बताया कि 25,000 भारतीयों ने अमेरिका से वापस भारत लौटने के लिए पंजीकरण करवाया है। अब इन नागरिकों को जल्द ही भारत वापस लाने का काम शुरू किया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक विशेष इंटरव्यू में अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह सिंधु ने कहा कि पहले सप्‍ताह में 25,000 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इन 25,000 लोगों के लिए उड़ान भी सुनिश्वित कर ली गई हैं। प्रथम चरण में सात उड़ानें अमेरिका से भारत के बीच टेक-ऑफ करेंगी। संधू ने बताया कि इस बाबत भारत जाने की इच्‍छा रखने वाले भारतीय नागरिकों के लिए कई बातें मायने रखती है। मसलन, इच्‍छुक नागरिकों की स्‍थानीय स्थिति क्‍या है। उसकी चिकित्सकीय रिपोर्ट के क्‍या नतीजे आते हैं। उन्‍होंने कहा कि इन सभी रिपोर्ट को मद्देनजर रखते हुए इन नागरिकों की भारत वापसी सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here