महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मशहूर अभिनेत्री कंगना के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। कल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को दशहरा की रैली में संबोधन देते हुए कहा था, “आप यहां रोजगार के लिए आते हैं और मुंबई को बदनाम करते हैं। जिन लोगों को अपने राज्य में ठीक से खाना नहीं मिलता है यहां आते हैं।” इस पर कंगना ने सोमवार को पलटवार करते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे शर्म करो आप तो मुख्यमंत्री की कुर्सी के भी लायक नहीं है।”
कंगना ने ट्विटर पर 2 मिनट का वीडियो शेयर करते हुए उसमें कहा, ” उद्धव ठाकरे तुमने कल अपने भाषण में मुझे गाली दी। नमक हराम कहा, इससे पहले भी सोनिया सेना के कई लोगों ने मुझे गंदी गंदी गालियां दी हैं, धमकाया है मेरा जबड़ा तोड़ना या ओपनली मुझे मार देना या हरामखोर कहना। इस तरह की कई गालियां मुझे पहली भी सोनिया सेना ने दी है। लेकिन जो भी नारी सशक्तीकरण के ठेकेदार हैं। उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।
कंगना ने कहा, ” चीफ मिनिस्टर आप मुझसे बहुत नाराज हुए थे। जब मुंबई में मुझे धमकाने के बाद मैंने वहां की तुलना पीओके से की थी। क्योंकि वहां पर आजाद कश्मीर के नारे लगे थे। आपकी सोनिया सेना ने उसे डिफाइंड किया था। कल आपने अपने भाषण में भारतवर्ष की तुलना पाकिस्तान से कि अब तो संविधान वाले नहीं आएंगे क्योंकि उनके मुंह में कोई पैसा नहीं पूछ रहा है?”
Message for Maharashtra government… pic.twitter.com/WfxI9EII38
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020
एक अलग ट्वीट में कंगना रनौत ने कहा, “मुख्यमंत्री की हिम्मत देखिए, इस देश में उसे महाराष्ट्र का ठेकेदार बनाया। वह उसी देश को बांट रहे हैं वे सिर्फ जनता के सेवक हैं उनके पहले कोई और था और वे जाएंगे तो कोई और आएगा फिर ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं जैसे महाराष्ट्र सिर्फ उन्हीं का है?”
Look at the audacity of a working CM he is dividing the country who has made him Maharashtra ka thekedaar? He is just a public servant there was someone else before him soon he will be out someone else will come to serve the state, why is he behaving like he owns Maharashtra?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020