“मस्जिद को भी हमारे लिए खोला जाएगा, बात तब बनेगी”, गुरुद्वारे में नमाज को लेकर अकाली दल के नेता ने दिया बयान

गुरुद्वारे में नमाज को लेकर अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि बात तब बनेगी जब मस्जिद को भी सिख भाइयों की अरदास के लिए खोल दिया जाएगा। सिरसा ने कहा कि वे अपने सिख भाइयों से आग्रह करेंगे कि इस तरह के किसी विवाद का हिस्सा न बनें।

0
194

गुरुद्वारे में नमाज को लेकर अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि बात तब सही रहेगी जब मस्जिद को भी सिख भाइयों की अरदास के लिए खोल दिया जाए। मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि वे अपने सिख भाइयों से कहेंगे कि इस तरह के विवाद से बचकर रहें। मनजिंदर सिंह सिरसा दिल्ली सिख गुरुद्वार प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वे अपने सिख भाइयों से आग्रह करेंगे कि इस तरह के किसी विवाद का हिस्सा न बनें, क्योंकि इसके जरिए लोग उनका फायदा उठाने का प्रयास करेंगे।

गुरुग्राम में नमाजियों के लिए गुरुद्वारे को खोलने वाली खबर पर जब इंडिया टीवी ने मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की घटना की उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन हमें इस बात पर जरूर चिंता करनी चाहिए कि वो हमारे लिए अपनी मस्जिद खोलने के लिए अगर तैयार है तो फिर हमें इसके नमाजियों के लिए गुरुद्वारे को खोलना बारे में सोचना चाहिए, लेकिन यह एकतरफा नहीं होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here