फिल्म पानीपत के निर्देशक को मिल रहे धमकी भरे खत, मुंबई पुलिस के 200 जवान उनके घर के बाहर किए गए तैनात

0
273

भारत में बड़ी संख्या में दर्शक पीरियड फिल्में देखना पसंद करते है। अगले महीने अर्जुन कपूर, संजय दत्त और क्रीति सेनन स्टारर फिल्म पानीपत बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म 1761 में हुए पानीपत के तीसरे युद्ध के ऊपर आधारित है। इस युद्ध में अफगानी सेना और मराठी सेना के बीच युद्ध हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे। इस युद्ध की गिनती भारतीय इतिहास के बड़े युद्धों के बीच की जाती है।

इस देश में कोई पीरियड फिल्म बनें और वह बिना किसी विवाद के रिलीज़ हो जाए, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है। पिछले दिनों फिल्म पानीपत का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। लेकिन इसके बाद से ही निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की मुश्किलें बढ़ गई है। इससे पहले मोहनजोदड़ो और जोधा-अकबर जैसी पीरियड ड्रामा फिल्में बना चुके आशुतोष गोवारिकर को लगातार फिल्म रिलीज़ ना करने की धमकी मिल रही है।

कई संगठनों से अब तक आशुतोष को धमकी भरे खत मिल चुके है। इसके अलावा अफगानिस्तान के कई लोग आशुतोष को फेसबुक और ट्वीटर के ज़रिए फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ ना करने की नसीहत भी दे रहे है। धमकियों भरे खत मिलने के बाद आशुतोष ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और खबरों के मुताबिक उनकी सुरक्षा में फिलहाल 200 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए है।

Image Source: Tweeted by @duttsanjay

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here