मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग तेज हो चुकी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता दिनेश गुर्जर ने सोमवार को शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा था कि कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं और शिवराज सिंह चौहान भूखे नंगे परिवार से हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को लपक लिया है और इस मुद्दे को चुनावी रंग देने की पूरी कोशिश कर ली है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मैं भी शिवराज अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा, “अगर गरीब परिवार से होना गुनाह है तो आज मैं कहता हूं, मैं भी शिवराज! अगले 24 घंटे के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तस्वीर के साथ अपना नाम बदल रहा हूं। मैं प्रदेश के हर कार्यकर्ता और जनता से निवेदन करता हूं कि संलग्न तस्वीर से अपनी डीपी बदलें और एक सुर में कहा कि मैं भी शिवराज!”
कांग्रेस को एक गरीब के बेटे से इतनी नफरत क्यों ?
प्रदेश के गरीबों, किसानों के लिए दिन रात काम करने वाले मुख्यमंत्री से कांग्रेस को इतनी नफरत क्यों ?
प्रदेश के विकास के लिए निस्वार्थ भाव के काम करने वाले मुख्यमंत्री से कांग्रेस को इतनी नफरत क्यों ? pic.twitter.com/Bow9P9J0Ti
— VD Sharma #MainBhiShivraj (@vdsharmabjp) October 13, 2020
बी डी शर्मा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट लिखा, “मुख्यमंत्री शिवराज का पूरा राजनीतिक जीवन ही गरीबों को समर्पित रहा है। क्योंकि एक सामान्य परिवार का व्यक्ति सामान्य परिवार और उनसे जुड़ी समस्याओं का दर्द समझता है। उनका यह अपमान मध्य प्रदेश के एक गरीब परिवार का अपमान है और प्रदेश का एक-एक व्यक्ति कांग्रेस को उसका जवाब देगा।” बी डी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा, “मैं आज बड़े उद्योगपति कमलनाथ से सवाल पूछना चाहूंगा आपकी रहीसी आपको मुबारक !.. पर क्या गरीब परिवार से होना कोई गुनाह है? क्या किसान का बेटा होना शर्म की बात है? इस समाज के गरीब तबके को आप जैसे नामदार हेय दृष्टि से देखते हैं!”
अगर गरीब परिवार से होना गुनाह है तो आज मैं कहता हूँ #MainBhiShivraj और अगले 24 घंटे के लिए अपने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ अपना नाम बदल रहा हूँ। और मैं प्रदेश के हर कार्यकर्ता और जनता से निवेदन करता हूँ कि संलग्न तस्वीर से अपनी DP बदलें और एक सुर में कहें #MainBhiShivraj pic.twitter.com/Q8Ry1jej3Y
— VD Sharma #MainBhiShivraj (@vdsharmabjp) October 13, 2020