मध्यप्रदेश में शुरू हुई जुबानी जंग, कॉंग्रेस नेता ने शिवराज को कहा, “भूखे नंगे परिवार से”, भाजपा ने छेड़ा “मैं भी शिवराज” अभियान

मध्यप्रदेश में उप चुनाव से ठीक पहले अब भारतीय जनता पार्टी ने मैं भी शिवराज अभियान छेड़ दिया है। सोमवार को कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा था कि कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति है और शिवराज भूखे नंगे परिवार से हैं।

0
644

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग तेज हो चुकी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता दिनेश गुर्जर ने सोमवार को शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा था कि कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं और शिवराज सिंह चौहान भूखे नंगे परिवार से हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को लपक लिया है और इस मुद्दे को चुनावी रंग देने की पूरी कोशिश कर ली है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मैं भी शिवराज अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा, “अगर गरीब परिवार से होना गुनाह है तो आज मैं कहता हूं, मैं भी शिवराज! अगले 24 घंटे के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तस्वीर के साथ अपना नाम बदल रहा हूं। मैं प्रदेश के हर कार्यकर्ता और जनता से निवेदन करता हूं कि संलग्न तस्वीर से अपनी डीपी बदलें और एक सुर में कहा कि मैं भी शिवराज!”

बी डी शर्मा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट लिखा, “मुख्यमंत्री शिवराज का पूरा राजनीतिक जीवन ही गरीबों को समर्पित रहा है। क्योंकि एक सामान्य परिवार का व्यक्ति सामान्य परिवार और उनसे जुड़ी समस्याओं का दर्द समझता है। उनका यह अपमान मध्य प्रदेश के एक गरीब परिवार का अपमान है और प्रदेश का एक-एक व्यक्ति कांग्रेस को उसका जवाब देगा।” बी डी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा, “मैं आज बड़े उद्योगपति कमलनाथ से सवाल पूछना चाहूंगा आपकी रहीसी आपको मुबारक !.. पर क्या गरीब परिवार से होना कोई गुनाह है? क्या किसान का बेटा होना शर्म की बात है? इस समाज के गरीब तबके को आप जैसे नामदार हेय दृष्टि से देखते हैं!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here