किसानों के आंदोलन पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्र सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का शनिवार को बड़ा बयान आया है। मुख्तार अब्बास नकवी के द्वारा किसान आंदोलन के गुमराह होने की बात कही गई है।उन्होंने कहा,”कुछ लोग किसानों के नाम पर अपना हित साध रहे हैं, उन्होंने किसान आंदोलन को हाइजैक कर लिया है!” भाजपा नेता का कहना है कि जिन लोगों को कृषि के बारे में कोई समझ नहीं है वे लोग भी इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। जबकि पूरा देश इस बात से संतुष्ट है आत्मनिर्भर कृषक के साथ प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर कृषि बनाने का कार्य कर रहे हैं।
“Gumrahi Gang” is carrying “box of criminal conspiracy & firing from farmers' shoulders” (criminal conspiracy ka sandook aur kisano ke kandhe par bandook). This gang is involved in conspiracy to hijack interests of the farmers. #AatmanirbharBharatKaBudget @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/zQE2iTQkxB
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) February 6, 2021
वहीं शनिवार को सर्किट हाउस में अखबारनवीसों से बातचीत के दौरान केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नकवी ने कहा कि खेती-किसानी की समझ न रखने वाले किसानों के हितैशी बन गए हैं। सीएए और अन्ना हजारे आंदोलन की तरह ही इस आंदोलन में भी बिचौलिए के नाम सामने आएंगे। यह पूरा मुद्दा आपराधिक साजिश की संदूक और किसानों के कंधे पर बंदूक का है। जो लोग किसानों के कंधें पर बंदूक रखकर घूम रहे हैं वे अतार्किक बात कर रहे हैं।
कुछ समय पहले ही कुछ विदेशी लोगों ने भारत के आंतरिक मामले में दखल देकर भारत को विश्व स्तर पर कमजोर करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत के लोगों ने अपना पराक्रम दिखाते हुए उनके सभी इरादों को चकनाचूर कर दिया।सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, अजय देवगन, कंगना रनौत, सुनील शेट्टी, अनिल कुंबले, विराट कोहली जैसे बड़े सेलेब्रिटीज ने विदेशी सेलेब्रिटीज के समर्थन को एक प्रोपेगेंडा और आधा सच कहकर विरोध किया।