राजस्थान में कथित ऑडियो वायरल होने के बाद राज्य में सियासी पारा और भी गर्मा गया है। प्रदेश में कांग्रेस द्वारा बीजेपी नेताओं पर ऑडियो क्लिप को लेकर केस दर्ज कराने के बाद अब बीजेपी ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज द्वारा रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऑडियो क्लिप को लेकर सीएम अशोल गहलोत पर जमकर हमला बोला है।
सुरजेवाला के खिलाफ शिकायत दर्ज
हाल ही में कांग्रेस ने कथित ऑडियो क्लिप के वायरल होते ही भाजपा पर हमला बोला था। जिसके बाद ऑडियो क्लिप के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम जोड़ने पर रणदीप सुरजेवाला और गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस प्रदेश में बीजेपी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है। इसके अलावा विधायकों के कथित लेनदेन की बातचीत के ऑडियो को फर्जी बताते हुए भाजपा का कहना है कि कुछ पार्टियों द्वारा बीजेपी की मानहानि करने का प्रयास किया जा रहा है।
भाजपा ने उठाई CBI जाँच की मांग
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर CBI जांच की मांग उठाई है। संबित पात्रा ने CBI जांच की मांग करते हुए CM अशोक गहलोत से 5 सवाल भी पूछे हैं।
बीजेपी के 5 सवाल
1. क्या आधिकारिक रूप से फ़ोन टैपिंग की गई?
2. फोन टैपिंग की गयी तो क्या वह संवेदनशील इशू नहीं है?
3. अगर फोन टैपिंग की गयी तो इसके लिए SOP का पालन किया गया?
4. क्या गहलोत सरकार ने खुद को बचाने के लिए ऑडियो टेप का प्रोपोगेंडा खड़ा नहीं किया?
5. क्या राजस्थान में किसी भी व्यक्ति का फोन टैप किया जा रहा है?