पश्चिम बंगाल में सभी सीटों पर चुनाव परिणाम आए भी नहीं थे तब तक राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारने का सिलसिला शुरू हो गया। भारतीय जनता पार्टी के अनुसार अब तक उनके 9 कार्यकर्ताओं की हत्या पश्चिम बंगाल में की जा चुकी है। आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की हिंसा को लेकर पूरे देश में धरना देगी। अब यह खबर आ रही है कि बंगाल हिंसा के कारण करीब 300 से 400 बीजेपी कार्यकर्ता भागकर पश्चिम बंगाल से असम चले गए हैं। इसकी जानकारी खुद असम के मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने दी है।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ‘लोकतंत्र को बदरूप होने से’ बचाने की अपील भी की है। असम के स्वास्थ्य और वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘एक दुखद घटनाक्रम में बंगाल बीजेपी के 300-400 कार्यकर्ता और उनके परिवार के सदस्य घोर अत्याचार और हिंसा की मार के बाद असम के धुबरी पहुंच गये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम (उन्हें) आश्रय और भोजन दे रहे हैं।ममता दीदी को लोकतंत्र को बदरूप होने से बचाना चाहिए! बंगाल बेहतर का हकदार है। “
सोमवार को सरमा ने कहा था कि असम में लगातार दूसरी बार बीजेपी के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता पर ‘‘हमला तो भूल जाइए’, उनका मजाक भी नहीं उड़ाया गया। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘लेकिन बहुत दूर नहीं, बंगाल में ही दीदी के दादाओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले और उनकी हत्याएं कर आतंक का राज कायम कर दिया है। क्या ‘उदारवादी’ यह फर्क देख सकते हैं?’’