आम आदमी पार्टी के विधायक ने लगाया पंजाब के मुख्यमंत्री पर बड़ा आरोप, बोले, “कैप्टन भाजपा के मुख्यमंत्री हैं कांग्रेस के नहीं”

आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा की तरह ही कैप्टन ने भी किसानों को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है प्रधानमंत्री के साथ उनकी दोस्ती चलती है, दोनों मिलकर किसानों को ठग रहे हैं।

0
446
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

आम आदमी पार्टी की ओर से इस बार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा हमला बोला गया है। आम आदमी पार्टी के युवा नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा हमला बोलते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राघव ने कहा, “भाजपा की तरह ही कैप्टन ने भी किसानों को कुचलने का प्रयास किया है!” चड्ढा का कहना है, “प्रधानमंत्री के साथ कैप्टन की दोस्ती है दोनों मिलकर किसानों को ठग रहे हैं।” उनका कहना है, “किसानों को जहां कहीं भी प्रदर्शन करना है उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए।आम आदमी पार्टी सेवादार किसानों पानी,खाने और रहने की पूरी व्यवस्था करेंगे।”

आम आदमी पार्टी के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में राघव चड्ढा ने कहा, “मैं ऐसे तथ्य रख रहा हूं जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के साथ मिले हुए है।”

1. कांग्रेस ने 2019 के चुनावी घोषणा पत्र के सेक्शन 7 में इन तीनों कानून को लागू करने की बात कही है।
2. केंद्र सरकार ने एक हाई पावर कमेटी बनाई थी ताकि कानून का प्रस्ताव लाने से पहले व्यापक चर्चा हो जाए। जिसमें देश के कई मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया। उसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर भी शामिल थे। कैप्टन अमरिंदर सरकार ने इस समिति में रहते हुए तीनों कानूनों को पास करने के लिए अपनी सहमति दी थी।

राघव चड्ढा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों ही किसानों को ठगने का काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में आए किसानों का पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा, “कैप्टन अमरिंदर ने बयान दिया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह जो कह रहे हैं, वह ठीक कह रहे हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह की बात किसान भाई-बहन मानें, जो गृहमंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि आप बुराडी ग्राउंड जाइए। आप उनकी बात मान लीजिए और उनका प्रस्ताव स्वीकार करिए।” उन्होंने कहा कि इससे साफ हो जाता है कि शुरूआत से ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के साथ मिलकर किसानों के आंदोलन को खत्म करना चाहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here