आतंकियों ने CRPF जवान पर फेंका ग्रेनेड, कई वाहन क्षतिग्रस्त

0
206

श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के कवदारा इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर शनिवार को ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमलें में कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हो गए। इस दौरान किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के अंदरूनी इलाके में कवदारा में तैनात सीआरपीएफ (CRPF) कर्मियों को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने दोपहर को ग्रेनेड फेंका। विस्फोट के तुरन्त बाद ही इलाके की घेरेबंदी कर दी गई।

इस घटना से अलग श्रीनगर में एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ़्तार आतंकवादी, आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का सदस्य बताया जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के ‘स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप’ ने उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हाजिन इलाके के निवासी निसार अहमद डार को शहर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल से गिरफ्तार किया है।

जम्मू कश्मीर में साल 2019 में कुल 160 आतंकवादी मारे गए और 102 आतंकियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। जबकि घाटी में अभी भी 250 आतंकवादी सक्रिय हैं लेकिन अगर बात की जाये आतंकवाद से जुड़ने वाले युवाओं की तो इनकी संख्या में भारी कमी आयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here