बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू की

0
375

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गई है। पहले विरोधियों ने आरोप लगया कि जिस बस से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी इस यात्रा को शुरू करने जा रहे हैं, वह किसी बीपीएल धारक के नाम पर रजिस्टर्ड है। अब इसके खिलाफ पटना में पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर पर तेजस्वी की इस यात्रा को ‘आर्थिक उगाही यात्रा’ बताया गया है। इसके साथ ही निशाना साधते हुए लिखा गया है कि, ‘हाईटेक बस तैयार हुआ, अतिपिछड़ा शिकार हुआ।’ बता दें कि तेजस्वी यादव वेटनरी कॉलेज खेल मैदान में सभा के साथ ही रविवार यानी आज ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं। जनसभा के बाद नेता प्रतिपक्ष सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर बेरोजगारी दूर करने की लड़ाई का शंखनाद करेंगे।

इससे पहले शुक्रवार को तेजस्वी ने कहा था कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा के माध्यम से राजद एक नई लड़ाई छेड़ने जा रहा है। यह लड़ाई हर हाथ को काम मिलने तक जारी रहेगी। 45 वर्षों बाद देश में बेरोजगारी सबसे अधिक है। साथ ही सरकार से सवाल किया है कि आखिर कब तक बिहार के लोग मजदूरी करके पेट पालते रहेंगे? हिसाब मांगों तो सरकार भूतकाल की बात करने लगती है। समझना चाहिए कि नब्बे के दौर की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक प्राथमिकताएं अलग थीं और आज की अलग हैं। तुलना नहीं की जा सकती।

Image Source: Tweeted by @yadavtejashwi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here