तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय ने दो दिन पहले पार्टी छोड़ी थी और उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी बेटी महुआ सीट से चुनाव लड़ सकती है। इस मामले पर तेज प्रताप यादव ने अपने ससुर चंद्रिका राय के बारे में कहा, “चंद्रिका राय की हैसियत नहीं है कि हमारे सामने खड़े हो सके। तेज प्रताप यादव ने कहा कि कौन चंद्रिका राय है? कौन फंद्रिका राय है? इससे हमको क्या मतलब? हमारे सामने खड़े होने की औकात है क्या? हिम्मत है तो आइए हमारे गेट पर फरिया लेंगे। हमारा मामला कोर्ट में चल रहा है। उसी समय हमारा संबंध खत्म हो गया था। सारे सबूत हमारे पास है। वह नारी है जिसके चलते हम उसका सम्मान करते हैं। नहीं तो मेरे पास बहुत से वीडियो क्लिप है दिखाने के लिए।”
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, “चन्द्रिका राय के जाने से राष्ट्रीय जनता दल नहीं टूटेगा। जनता उन्हें नहीं लालू यादव को चाहती है। उनके जाने से जदयू को कोई फायदा नहीं होगा। जदयू के न जाने कितने विधायक हमारे संपर्क में हैं। कई विधायक टूट कर हमारे पास आने वाले हैं। चार-पांच दिन में हम आपको इसकी खबर दे देंगे। नीतीश कुमार और R.S.S. शुरू से चाहते हैं कि हम लोग कमजोर हो जाएं लेकिन हम लोग कमजोर नहीं होने वाले। हम लोग और ताकत के साथ उभकर सामने आएंगे। सिर्फ यादव ही नहीं सभी वर्ग के लोग हमारी पार्टी में शामिल हैं।
Image Source: Tweeted by @ani_digital