चंद्रिका राय पर बोले तेज प्रताप, उनकी कोई हैसियत नहीं, जनता लालू को चाहती है, उन्हें नहीं

लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ससुर चंद्रिका राय पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कोई हैसियत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जदयू के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं।

0
410

तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय ने दो दिन पहले पार्टी छोड़ी थी और उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी बेटी महुआ सीट से चुनाव लड़ सकती है। इस मामले पर तेज प्रताप यादव ने अपने ससुर चंद्रिका राय के बारे में कहा, “चंद्रिका राय की हैसियत नहीं है कि हमारे सामने खड़े हो सके। तेज प्रताप यादव ने कहा कि कौन चंद्रिका राय है? कौन फंद्रिका राय है? इससे हमको क्या मतलब? हमारे सामने खड़े होने की औकात है क्या? हिम्मत है तो आइए हमारे गेट पर फरिया लेंगे। हमारा मामला कोर्ट में चल रहा है। उसी समय हमारा संबंध खत्म हो गया था। सारे सबूत हमारे पास है। वह नारी है जिसके चलते हम उसका सम्मान करते हैं। नहीं तो मेरे पास बहुत से वीडियो क्लिप है दिखाने के लिए।”

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, “चन्द्रिका राय के जाने से राष्ट्रीय जनता दल नहीं टूटेगा। जनता उन्हें नहीं लालू यादव को चाहती है। उनके जाने से जदयू को कोई फायदा नहीं होगा। जदयू के न जाने कितने विधायक हमारे संपर्क में हैं। कई विधायक टूट कर हमारे पास आने वाले हैं। चार-पांच दिन में हम आपको इसकी खबर दे देंगे। नीतीश कुमार और R.S.S. शुरू से चाहते हैं कि हम लोग कमजोर हो जाएं लेकिन हम लोग कमजोर नहीं होने वाले। हम लोग और ताकत के साथ उभकर सामने आएंगे। सिर्फ यादव ही नहीं सभी वर्ग के लोग हमारी पार्टी में शामिल हैं।

Image Source: Tweeted by @ani_digital

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here