IPL 2022 में शामिल होंगी लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें, 10 साल बाद 10 टीमें होंगी टूर्नामेंट में शामिल

आई पी एल 2022 में अब आठ टीमों के स्थान पर 10 टीमों को जगह दी जाएगी। इन दो टीमों में लखनऊ और अहमदाबाद की टीम का नाम शामिल होगा। लखनऊ ग्रुप को आरपीएसजी ने अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने खरीदा है। 

0
284
चित्र साभार: ट्विटर @IPL

क्रिकेट प्रेमियों के लिए रविवार का दिन काफी मायूस करने वाला रहा है। लेकिन आज एक ऐसी खबर आ रही है जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी महत्वपूर्ण और खुशियां लाने वाली है। बताया जा रहा है कि आई पी एल 2022 में अब आठ टीमों के स्थान पर 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन दो नई टीमों में लखनऊ अहमदाबाद की टीम का नाम शामिल होगा। दर्शन बताया जा रहा है कि लखनऊ ग्रुप को आरपीएसजी ग्रुप ने खरीद लिया है। वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने खरीदा है।

अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के अनुसार गोयनका ग्रुप के द्वारा लखनऊ फ्रेंचाइजी करीब 7000 करोड़ रुपये में खरीद ली गई है। वहीं, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5000 करोड़ रुपये में खरीदने का काम किया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम होगा। वहीं, अहमदाबाद का होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। जो विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है, और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में जिसका नाम परिवर्तन किया गया था।

गोयनका ग्रुप इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुका है। उन्होंने 2016 और 2017 में राइजिंग सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी खरीदी थी। इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमें खेलती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here