तालिबान अपने एजेंडे के लिए इस्लाम का कर रहा है गलत इस्तेमाल, अब इमामों को दिया ये आदेश

अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान अब इस्लाम का भी अपने मकसद के लिए इस्तेमाल करने लगा है। तालिबान ने देश के इमामों से कहा है कि वे शुक्रवार की नमाज के दौरान लोगों को बताएं कि कैसे सरकार के नियमों का पालन करना है।

0
543

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान अब इस्लाम का गलत उपयोग करने से भी पीछे नहीं हट रहा। तालिबान ने देश के इमामों से कहा है कि वे शुक्रवार की नमाज के दौरान लोगों को बताएं कि कैसे सरकार के नियमों का पालन करना है? गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर हुए आतंकी हमले में 95 लोगों की मौत होने के बाद तालिबान ने ये फैसला लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले तालिबान ने अफगानिस्तान के इमामों को आदेश दिया था कि वे शुक्रवार की नमाज के मौके पर हमारे खिलाफ आ रही रिपोर्ट्स को नजरअंदाज करते हुए सही जानकारी लोगों को दें। इसके अलावा तालिबान ने इमामों से अपील की थी कि वे लोगों को कहें कि अफगानिस्तान छोड़कर न जाएं।

तालिबान ने इमामों से कहा कि आप हमारे खिलाफ चल रहे निगेटिव प्रॉपेगेंडा का मुकाबला करें और लोगों को देश छोड़ने से रोकें। आपको बता दें कि तालिबान अपनी छवि सुधारने की काफी कोशिश कर रहा है। और इसके लिए वह इमामों का भी इस्तेमाल करना चाहता है। तालिबान अफगानिस्तान में पूरी तरह से इस्लाम का शासन चाहता है इसीकारण वह इमामों का इस्तेमाल कर रहा है। ये भी बता दें कि गुरुवार को ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हवाई अड्डे पर भीषण आतंकी हमला हुआ है। इसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत कुल 95 लोगों की मौत हो चुकी है। अफगानिस्तान सरकार और अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि कुल 60 अफगानी और 13 अमेरिकी सैनिक शामिल हैं। इस आत्मघाती हमले की जानकारी खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट-खुरासान ने ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here