Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah – बापू जी के रोल के लिए 280 बार अमित भट्ट ने मुंडवाया था सर, ब्लेड और रेजर के कारण हुई ये गंभीर बीमारी

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma कार्यक्रम में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट को जेठालाल के पिता का रोल अदा करने के लिए 280 बार अपना सर मुंडवाना पड़ा था। उन्हें बीमारी भी हो गई थी। आपको बता दें कि Tarak Mehta Ka Ulta Chashma कार्यक्रम कई सालों से टीआरपी में नंबर वन है।

0
642

tarak mehta ka ooltah chashmah कार्यक्रम के बारे में कोई जानता है।इस कार्यक्रम का हर एक अलग पहचान रखता है। इस कार्यक्रम में काम करने वाले अभिनेता और अभिनेत्री पहले भी बीमारियों में काम करते थे लेकिन इस शो में आने के बाद उन्हें एक नई पहचान मिली। इस कार्यक्रम में जेठालाल के पिता का रोल अमित भट्ट ने निभाया है। आपको बता दें कि अमित भट्ट ने अपने रोल को बेहतरीन बनाने के लिए कई बार अपने सिर मुंडवाया है। इसी के कारण वह एक बीमारी का शिकार भी हुए थे। आइए आपको बताते हैं उनके इस किरदार की पूरी कहानी –

280 बार मुंडवाया अपना सिर

हम सभी जानते हैं कि कलाकार अपने अभिनय में जान डालने के लिए तरह-तरह की युक्ति अपनाते हैं। कुछ लोग करैक्टर में पूरी तरह फिट होने के लिए अपनी बॉडी में भी चेंज करते हैं। अमित भट्ट का अनुभव भी कुछ इसी तरह का रहा है। आपने देखा होगा बहुत सारे कलाकार अपनी असली जिंदगी में अपने सर पर अच्छे खासे बाल रखते हैं। लेकिन जब किसी कार्यक्रम वे अभिनय करते हैं तो वे अपने सारे बाल मुंडवा देते हैं। कुछ ऐसा ही ‘तारक मेहता…’ के बापूजी यानी अमित भट्ट ने किया है। उन्होंने करीब 280 बार अपना सिर मंडवाया। द मोई ब्लॉग यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत करते हुए अमित ने इस पूरे वाकये पर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि शूटिंग के लिए, वह हर 2-3 दिनों में अपना सिर मुंडवाते थे। बार बार ऐसा करने की वजह से वह त्वचा के संक्रमण का शिकार हो गए थे। ऐसा इसलिए क्यों कि वह अधिक बार रेजर ब्लेड का उपयोग सिर मुंडवाने के लिए करते थे। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें सिर ना मुंडवाने की सलाह दी थी। इस तरह अमित भट्ट ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम में लोगों को हंसाने के लिए काफ़ी दिक्कतों का भी सामना किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Amit Bhatt (@amitbhatt9507)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here