बिहार चुनाव पर सुशील मोदी का बयान, कोई भी दल अपने बूते चुनाव जीतकर नहीं बना सकता सरकार

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार चुनाव के बारे में कहा कि आज कोई भी दल अपने बूते पर चुनाव जीत कर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है।

0
417

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी अपनी ताल ठोक रही है लेकिन क्या किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा, यह बात स्पष्ट नहीं है। इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बयान दिया है, जिससे आप बिहार में राजनीतिक दलों की हकीकत को जान सकते हैं। सुशील कुमार मोदी ने भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल, इन तीनों पार्टियों के बारे में कहा है कि इनमें से किसी को भी इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि वह अपने बूते चुनाव जीतकर सरकार बना लेंगी। बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सत्तारूढ़ जनतांत्रिक गठबंधन के सामने आरजेडी के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन दूर-दूर तक नहीं टिकता। उन्होंने यह भी कहा कि अगला विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी घटक दल मिलकर लड़ेंगे और सफलता भी हासिल करेंगे।

इससे पहले सुशील कुमार मोदी ने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा था कि जो दल चुनाव टालने की दलीलें दे रहे थे, वे भी जिस तरह से सिद्धांतहीन जोड़-तोड़ में लग गए, उससे लगता है कि मतदाताओं को जल्द ही दिलचस्प नजारे देखने को मिलेंगे।

Image Source: Tweeted by @SushilModi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here