बिहार में लगातार सरकार गिराने की कोशिशें की जा रही हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में फूट डालकर राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपनी पार्टी के उन नेताओं पर निशाना साधा है जो राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बयान दे रहे हैं। सुशील कुमार मोदी ने कहा है,”राजद के कुछ नेता वफादारी साबित करने में लगे हैं।”
राजद में लॉयल्टी साबित करने की होड़ के लिए एनडीए तोड़ने का आया बयान… pic.twitter.com/2vvmu1vRXB
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 2, 2021
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है,” बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद की पार्टी अपने आधा दर्जन भर एमएलए एमएलसी को जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने से नहीं रोक पाई। जिसके बाद 10 लाख लोगों को एक झटके में नौकरी देने का व्यवहारिक बादा ठुकरा दिया गया। गरीबों, मजदूरों,युवाओं,महिलाओं ने जिस पार्टी के अनुभवहीन वंश वादी नेतृत्व को विपक्ष में बैठाने का जनादेश दिया। उसका कोई ना कोई शख्स एनडीए के विधायक तोड़ने के लिए नित्य बड़बोले दावे कर अपनी रॉयल्टी साबित करने में लगा है, इसमें कोई राजनीतिक सच्चाई नहीं। “