सुरेश रैना ने किया खुलासा, कहा, सन्यास की घोषणा के बाद मैं और माही भाई खूब रोए थे

सन्यास की घोषणा के बाद सुरेश रैना ने इस बात का खुलासा किया है कि रिटायरमेंट के फैसले के बाद वह और महेंद्र सिंह धोनी इतने भावुक हो गए थे कि दोनों गले मिल कर खूब रोए थे।

0
456

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के क्रिकेट को अलविदा कहने की खबर को अभी तक फैंस भुला नहीं पा रहे हैं। किसी को अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के 2 सबसे चहेते सितारे अब कभी नीली जर्सी में नजर नहीं आने वाले। फैंस के लिए धोनी और रैना की रिटायरमेंट जब इतनी भावुक रही तो जाहिर सी बात है कि दोनों खिलाड़ियों के लिए भी ये फैसला काफी कठिन रहा होगा।

सुरेश रैना ने भी इस बात को माना है कि सन्यास की घोषणा करने के बाद वे और धोनी गले मिल कर काफी रोए थे। 33 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह चुके रैना ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे पता था कि माही चेन्नई में संन्यास की घोषणा के लिए ही आ रहे हैं तो मैंने भी खुद को पूरी तरह से तैयार कर लिया। मैं सीएसके के चार्टर्ड प्लेन से 14 अगस्त को पीयूष चावला, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा के साथ रांची पहुंचा। वहां से माही भाई और मोनू सिंह हमारे साथ हो लिए। हम सब चेन्नई पहुंचे। 15 को हमने संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद आपस में गले मिलकर रोए और रात में खूब पार्टी की।”

रैना ने आगे कहा, “हम दोनों, पीयूष चावला, अंबाती रायुडू, केदार जाधव और कर्ण शर्मा साथ बैठे और खूब मजे किए। एक-दूसरे से बात की कि हमारे करियर में क्या सर्वश्रेष्ठ था। हमने साथ में कैसे साथ बिताया। आज या कल सभी को जाना तो है ही। हमें कुछ नहीं चाहिए, हमें तो बस सम्मान चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here