बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी अब बॉलीवुड की दुनिया में आ चुके हैं। पिछले वीकेंड में आहान शेट्टी की फिल्म तड़प बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती हुई देखी गई। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में करीब 13 करोड़ रूपये की कमाई की है। आपको बता दें कि पिछले 2 वर्षों में जितने भी स्टार किड्स ने बॉलीवुड में एंट्री की है उनमे सुनील शेट्टी के बेटे अहान की एंट्री सबसे धमाकेदार रही है। आपको बता दें 3 दिसंबर 2021 को तड़प सिनेमाघरों में लगभग 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.05 करोड़ की ओपनिंग ली। स्क्रींस की संख्या को देखते हुए यह ओपनिंग अच्छी मानी जा रही है।
शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमश: 4.12 करोड़ और 5.35 करोड़ रूपये कमाये, जिसे मिलाकर फिल्म का ओपनिंग वीकेंड का नेट कलेक्शन 13.52 करोड़ हो गया है। आपको बता दें कि तड़प तेलुगू फिल्म आरएक्स 100 का रीमेक है। फिल्म का डायरेक्शन मिलन लुथरिया ने किया हैं। वहीं इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। सुनील शेट्टी ने भी अपने बेटे की फिल्म के प्रमोशन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अहान, तारा सुतारिया, सुनील शेट्टी और साजिद नाडियाडवाला ने मिल कर फिल्म को खूब प्रमोट किया है।