कश्मीर जिला परिषद के चुनावी नतीजों के बाद गुपकार गठबंधन के सभी दल काफी खुश नजर आ रहे थे। भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, और यह जीत भाजपा के लिए बहुत बड़ी भी साबित हुई। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि धीरे-धीरे अब गुपकार गठबंधन टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। प्यूपल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने गुपकार गठबंधन से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन के कुछ घटकों ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में छद्म प्रत्याशी खड़े किए।
गुपकार गठबंधन के प्रमुख एवं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला को लिखे पत्र में लोन ने कहा,‘जनता जानती है कि राजनीतिक लाभ की लालच में अंधे होकर हमने एक दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतारे।’ लोन ने पत्र में कहा,‘गुपकर गठबंधन के पक्ष और विपक्ष में हुए चुनिंदा मतदान का नतीजा बहुत खराब मत प्रतिशत रहा। यह वह मत प्रतिशत नहीं है जो जम्मू-कश्मीर की जनता पांच अगस्त के बाद हकदार थी।’
कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 को बहाल कराने के लिए 7 पार्टियों ने एक होकर गुपकार गठबंधन बनाया था।लोन ने लिखा,‘यह तथ्य है कि गुपकर गठबंधन ने इस चुनाव में स्पष्ट रूप से सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज की। सज्जाद लोन ने एक पत्र मीडिया कर्मियों से भी साझा किया। उन्होंने कहा कि हम आंकड़ों को छुपा नहीं सकते और उपकार गठबंधन द्वारा जीती गई सीटों के अलावा एक महत्वपूर्ण आंकड़ा 5 अगस्त के संदर्भ में मतों की संख्या है जो गुपकर गठबंधन के खिलाफ है।