दिन में धरना और रात में भजन, शिवराज का ये अन्दाज़ काँग्रेस को नहीं आया रास, जमकर ली चुटकी

0
266

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर आयी भीषण बाढ़ और तबाही की तरफ़ सरकार का ध्यान खींचने के लिए शनिवार को धरना दिया। शिवराज सिंह मन्दसौर में आई बाढ़ की वज़ह से आम जनों को हुए नुक़सान के लिए मुआवज़े की माँग को लेकर धरने पर बैठे थे। लेकिन उनका ये धरना प्रदर्शन तब उन्ही के लिए भारी पड़ता दिखा जब शिवराज धरने के बाद शनिवार की ही रात को मंडली के साथ बैठकर भजन गाने लग गए।ऐसे में कोंग्रेस ने शिवराज पर जमकर निशाना साधा और उनके धरना प्रदर्शन को भी नौटंकी करार दे दिया।

मध्यप्रदेश के मन्दसौर और नीमच में इस साल आई बाढ़ से वहाँ के हालात बेहद ख़राब हो चुके हैं।आम जनों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काफ़ी लोग बेघर भी हुए हैं। ऐसे में भाजपा के नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की मौजूदा कमलनाथ सरकार की आलोचना करते हुए धरने पर बैठ गये। वो बाढ़ पीड़ितों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिए जाने की माँग कर रहे हैं। दिन भर धरने पर बैठे रहने के बाद शाम को धरना स्थल पर ही कव्वाली और भजन का आयोजन भी किया गया। जिसमें शिवराज सिंह भी गाने से पीछे नहीं रहे। जब शिवराज सिंह ने गीत गाना शुरू किया तो वहाँ मौजूद भाजपा के अन्य सांसद और विधायकों ने उन पर नोटों की बारिश भी शुरू कर दी।

शिवराज सिंह के इस गाने वाले वीडियो को पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “पिछले दिनों मंदसौर व नीमच जिले के हजारों लोग बेघर और बर्बाद हुए। दिन भर उनके हक की लड़ाई की बात करने वाले नौटंकीबाज बाढ़ पीड़ितों के नाम पर पैसे लुटा रहे हैं, नाच गाने एवं कव्वालियों का आनंद ले रहे हैं। सांसद मंदसौर सुधीर गुप्ता एवं अन्य ने भाजपा नेताओं द्वारा शिवराजसिंह चौहान पर पैसे लुटाए जा रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here