स्पेस एजेंसी नासा पर भी कोरोना का खतरा, कर्मचारियों को घर से काम करने का संदेश

0
305

वाशिंगटन | इस वक्त धरती के आधे देश तो कोरोना की चपेट में हैं। भारत, अमेरिका और इटली समेत दुनिया के लगभग सभी बड़े देश इस वक्त कोरोना के वार से लड़ रहे हैं। वहीं अब इसका असर ‘अंतरिक्ष’ पर भी पड़ता दिख रहा है। दरअसल, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (नैशनल एयरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने भी अपने 17,000 कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया है। किसी खास मिशन में लगे कर्मियों को ऐक्सेस की छूट दे दी गई है। नासा ने कहा कि समय रहते कदम उठाना जरूरी है। एजेंसी देशभर में कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालात पर नजर रख रही है और इसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।

नासा के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्राइडेनस्टाइन ने बताया है कि नासा के कुछ ही कर्मचारी COVID19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन यह जरूरी है कि समय रहते कदम उठाए जाएं ताकि वायरस और न फैले। कर्मचारियों और उनके परिवारों से स्थानीय और स्टेट गाइडलाइन्स को फॉलो करने के लिए कहा गया है।

कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में हालात काफी चिंताजनक होते जा रहे हैं। अमेरिका में 6,329 लोग कोरोना से इन्फेक्ट हो चुके हैं और 107 लोगों की जान जा चुकी है। अस्पतालों की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है। लोगों ने आशंकाओं के चलते बाजारों को खाली कर दिया है। यहां तक कि लोग बंदूकें भी खरीदकर रखने लगे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 से अधिक लोगों के एकत्रित न होने का अनुरोध किया है। उन्होंने लोगों से घरों के भीतर रहने और जितना संभव हो सके, उतना घर से ही काम करने के लिए कहा है।

Image Attribution: National Aeronautics and Space Administration / Public domain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here