प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भाजपा का दामन थाम सकते हैं सौरव गांगुली, जानिए क्या है इस खबर का सच

0
335

पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा चेहरा ढूंढ रही है जो मूलत है बंगाली हो और बंगालियों का विश्वास उस चेहरे के प्रति ज्यादा हो। ऐसे में सबसे बड़ा चेहरा पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के लिए सौरव गांगुली हो सकते हैं। सौरव गांगुली को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही है कि सौरव गांगुली प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर पार्टी ने मंगलवार को कहा कि यह पूर्व क्रिकेटर पर निर्भर करेगा कि वह रैली में रहेंगे या नहीं। बीजेपी प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कहा कि अगर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने स्वास्थ्य और हालात को देखते हुए रैली में हिस्सा लेने का विचार करते हैं, तो उनका सबसे अधिक स्वागत होगा।

बीजेपी ने कहा कि हम जानते हैं कि सौरव घर पर आराम कर रहे हैं, अगर वह रैली में अपने स्वास्थ्य और हालात को देखते हुए शामिल होने पर विचार करते हैं, तो उनका सबसे अधिक स्वागत होगा, अगर वह रैली में मौजूद रहते हैं, तो हमें लगता है कि वह इसे पसंद करेंगे और भीड़ भी पसंद करेगी, लेकिन यह अभी तय नहीं है। अभी तक मशहूर क्रिकेटर सौरव गांगुली की ओर से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सौरव गांगुली की राजनीति में एंट्री हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here