सोनू अब किस तरह से दिलाएंगे लोगों को रोजगार

लोगों को उनके घर पहुंचाने के बाद अब एक्टर सोनू सूद ने ले लिया है जिम्मा कि लोगों को रोजगार दिलाना है।

0
647

ऐक्टर सोनू सूद ने न सिर्फ कोरोना की वजह से फसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है बल्कि अब वो उन मजदूर को काम भी दिलाने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने AEPC के साथ एक साझेदारी की है। जिसके जरिए वो उन लोगों को रोजगार दिलाएंगे जो कोरोना की वजह से अपना काम छोड़ने पर मजबूर हो गए थे और उन्हें बेरोजगार होना पड़ा था।

सोनू सूद ने इस बात की घोषणा खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है कि वह मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों में एक लाख नौकरी देने का वादा करते हैं। सोनू के इस एलान के बाद से ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों के ट्वीट आने शुरू हो गए हैं। सोनू के इस एलान से लोग आसानी से एक एप के माध्यम से जुड़ के रोजगार पा सकेंगे।

सोनू सूद जब कपिल के शो में आए थे तो कपिल ने उनसे उनका अनुभव पूछा था तो सोनू ने अपना अनुभव बताते समय कहा था कि जब उन्होंने लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम शुरु किया था तो लोगों ने उनसे रोजगार दिलाने की बात भी कही थी। जिसके बाद से ही सोनू ने लोगों को रोजगार दिलाने के लिए काम करना शुरू कर दिया था।

अभी हाल में ही सोनू ने एक हैदराबाद में रहने वाली जरुरतमंद लड़की की मदद की थी जिसकी नौकरी कोरोना की वजह से चली गई थी। वो अपना घर चलाने के लिए सब्जी बेचने पर मजबूर हो गई थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और जब सोनू को इस बात का पता चला तो उन्होंने उस लड़की को नई नौकरी भी दिलवाई थी। उस लड़की ने एक वीडियो के जरिए सोनू का बहुत धन्यवाद किया था। सोनू ने उस लड़की के साथ-साथ एक किसान की भी मदद की है जो बैल खरीदने मेें असमर्थ था। सोनू ने उस किसान के घर बैल के बदले एक ट्रैक्टर भेज दिया था।

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here