शादी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज

0
410
प्रतीकात्मक चित्र

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। जो लोग इसके नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है। गुजरात के नवसारी जिले के चिखली में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करते हुए एक शादी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस ने लॉकडाउन मानदंडों के उल्लंघन के लिए दूल्हा-दुल्हन और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवसारी ने कहा कि पुलिस ने वंकल गांव के एक मंदिर में छापा मारा और वहां 14 लोग मिले जो शादी के लिए जमा हुए थे। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है कि शादी 17 अप्रैल को होनी तय थी। दूल्हा-दुल्हन के घरवालों की ओर से चिखली पुलिस को लॉकडाउन के नियम का पालन करने का हवाला दिया गया था, लेकिन असलियत कुछ और ही सामने आई। शादी के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। शादी में दूल्हा दुल्हन के रिश्तेदार पुहंचे। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस फौरन मोके पर पहुंची और शादी को रोक दिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले दूल्हा-दुल्हन फेरे ले चुके थे। फिलहाल पुलिस दूल्हा-दुल्हन समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ बंद के निर्देश का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here