कोलकाता | कोलकाता में अमित शाह की रैली के दौरान एक बार फिर से ‘गोली मारो’ का नारा सुनाई पड़ा। गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता में अपनी रैली में नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर इस कानून को रोकने के लिए ‘दंगों को भड़काने’ और ‘ट्रेनों को जलाने’ का आरोप भी लगाया। लेकिन इसी बीच कुछ लोग ‘गोली मारो’ के नारे लगाते हुए दिखाई पड़े।
रैली के एक वीडियो क्लिप में कुछ लोग भगवा रंग के कपड़े पहने और बीजेपी के झंडे लहराते हुए नारे लगाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस दौरान लोगों को यह कहते सुना जा सकता है कि, “उन सभी को गोली मार दो जो देश को धोखा दे रहे हैं।”
आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर की दिल्ली में हुई रैली में भी “गोली मारो….” के नारे लग चुके थे। वहीं CAA को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी विवादित बयान दे चुके हैं। जिसके चलते दिल्ली में दंगे होने का भी आरोप लगाया जा रहा है। ऐसे में अब गृहमंत्री अमित शाह की रैली में भी इस तरह की हिंसक नारेबाज़ी होना, काफी सोचनीय विषय है।
कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मिलकर रैली कर रहे थे। अमित शाह की ये रैली ममता सरकार के राज्य में बढ़ी गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आयोजित की गई है। शाह ने दावा किया कि बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आएगी। ममता पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि “यहां राजकुमार को वारिस बनाने की विचारधारा नहीं चलेगी कोई शहज़ादा यहां का मुख्यमंत्री नहीं बनेगा, यहां का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा।”
Image Source: Tweeted by @BJP4India