शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ के साथ ही उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने वाले ठाकरे खानदान के पहले सदस्य बने। उनके शपथ लेने के साथ ही महाराष्ट्र में अब ठाकरे राज की शुरुआत हो चुकी है। उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस समेत कई बड़े राजनीतिक दल के नेता मौजूद रहे। उद्धव ठाकरे ने मराठी भाषा में अपने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उद्धव के बाद कैबिनेट के अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गयी। उद्धव ठाकरे के अलावा शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई। इसके बाद राकांपा कोटे से विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और छगन भुजबल को शपथ दिलाई गई।
मी उद्धव बाळासाहेब ठाकरे… pic.twitter.com/rgbiHoFzlX
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) November 28, 2019
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा ‘उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह भविष्य में पूरी दृढ़ता के साथ महाराष्ट्र के लिए कार्य करते रहेंगे।
उद्धव ठाकरे की बात करें तो 2002 में बाला साहब ठाकरे के पार्टी की जिम्मेदारी छोड़ने के बाद 2003 में उद्धव ठाकरे को पहली बार शिवसेना का अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद से ही उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Image Source: Tweeted by @OfficeofUT