भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिला दी है। पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के सियासत में उठा पटक मची हुई थी। कहना मुश्किल हो रहा था कि आगे चलकर मध्यप्रदेश की कमान कौन संभालेगा। लेकिन अब इस राज से पर्दा हट चुका है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं। वह चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दो बार शिवराज सिंह चौहान से कोरोना के मुद्दे पर बातचीत की थी। इसमें उन्होंने चौहान को प्रशासन से संपर्क बनाए रखने के लिए भी कहा है। दूसरी वजह सिंधिया के समर्थन के कारण बन रही सरकार को चलाने में समन्वय का मुद्दा महत्वपूर्ण रहेगा, इसलिए चौहान के अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते शपथ ग्रहण समारोह में भी किसी तरह के ताम-झाम नहीं करने का फैसला पार्टी ने किया था। चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में सादगी से शपथ समारोह किया गया। आपको बता दें कि सरकार के अल्पमत में आने के बाद 18 मार्च को कमल नाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
Image Source: Tweeted by @BJP4MP