शिवराज ने साधा कमलनाथ पर निशाना, बोले, “डेढ़ साल तक नहीं दी पंचायतों को पंच परमेश्वर की राशि”

शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 106 करोड़ों रुपए से बने पंचायत और सामुदायिक भवनों का लोकार्पण करते हुए कहा कि डेढ़ सालों तक गांव में विकास के काम रूके हुए थे। पिछली सरकार में डेढ़ साल तक सरपंचों को पंच परमेश्वर की राशि नहीं मिली।

0
439

सरकार गिरने के बाद मध्य प्रदेश में लगातार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच विवादित बयानों की जंग जारी रहती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 106 करोड रुपए से बने पंचायत और सामुदायिक भवनों का लोकार्पण करते हुए कहा, मुझ पर आरोप लगाए जाते हैं कि जेब में नारियल लेकर चलता हूं तो नारियल भगवान के चरणों में चढ़ाया जाता है जनता ही मेरी भगवान है, जहां मांगती है। समर्पित कर देता हूं और काम में यथार्थ होता हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 318 पंचायत भवन 262 सामुदायिक भवन और 1004 सामुदायिक स्वच्छता परिषद का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि 3 साल में हर घर में नल से पानी मिलेगा 3 साल में कोई मकान कच्चा नहीं रहने देंगे। गांव विकास की दौड़ से अछूते नहीं रहेंगे शहरी सुविधाएं देकर ही चैन से सांस ले लेंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा किसानों की आय बढ़ाने के लिए कल्याण निधि में से अलग से 4000 रूपये दिए जाएंगे। इससे किसानों के जीवन में आर्थिक सुधार होंगे तथा उन्हें अपने व्यवसाय में सहायता मिलेगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गांव के विकास में पैसे की कमी नहीं आने दूंगा। यदि मुख्यमंत्री कहने लगे के पैसे की कमी है तो फिर किस काम का मुख्यमंत्री? नेता वह होता है जो राह निकालता है !.. राह तब निकलती है.. जब दिल में कसक होती है!..उन्होंने जनप्रतिनिधियों से गरीबों और किसानों को संबल देने के लिए कहा। और बोले चुनाव के बाद फिर आप के बीच आऊंगा और मिलकर तेजी के साथ विकास के कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here