अखिलेश यादव को बिना शर्त मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं शिवपाल यादव, कहा, “कुछ लोग नहीं चाहते परिवार में एकता हो”

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि परिवार में दोबारा एकता हो। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी से गठबंधन होने के बाद अखिलेश यादव को बिना शर्त मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

0
470

उत्तर प्रदेश की राजनीति को फिर से बदलने वाली खबर आ चुकी है। अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के नाम पर राजी हो चुके हैं। दरअसल शिवपाल यादव ने कुछ समय पहले मैनपुरी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि कुछ लोग नहीं चाहते कि परिवार में दोबारा एकता हो। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी से गठबंधन होने के बाद अखिलेश यादव को बिना शर्त मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

बिना किसी का नाम लिए आम चुनावों के बारे में शिवपाल यादव ने कहा कि 2014 के आम चुनाव में समाजवादी पार्टी को कम सीटें आने पर बड़ा गठबंधन बनाने को लेकर वे नीतीश कुमार,लालू यादव,शरद पवार आदि कई नेताओं से मिले थे लेकिन कुछ लोगों ने अड़ंगा डाल दिया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान के हालात ऐसे हैं कि सभी दल मिलकर ही भारतीय जनता पार्टी को हरा सकते हैं।उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कॉरपोरेट घरानों के दबाव में किसानों के साथ सरकार अन्याय कर रही है।नया कृषि कानून लागू होने के बाद किसान अपने ही खेत में मजदूर बन कर रह जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here