गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे शिवसेना के नेता संजय राउत, मंच नहीं किया साझा

गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार फिर किसान जुटने लगे हैं। किसान आंदोलन को नया मुकाम देने के लिए महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। भीड़ होने के कारण वे मंच साझा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने किसान नेताओं के साथ अपने विचार साझा किए।

0
281
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

देशभर में चलाए जाने वाला किसान आंदोलन और राजनीतिक रंग ले चुका है। स्वयं को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का नेता मानने वाले राकेश टिकैत के आंसुओं ने एक बार फिर इस आंदोलन को उग्र कर दिया है। दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। काफी संख्या में दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान इस इलाके की सुरक्षा कर रहे हैं। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के बाद हुई हिंसा को लेकर अब केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार हरकत में आ चुकी है। दोबारा देश की राजधानी या किसी भी राज्य में इस प्रकार की है घटना ना हो, इसीलिए लगातार खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर जब 28 जनवरी को उत्तर प्रदेश की पुलिस पहुंची थी। तब ऐसे लग रहा था कि आंदोलन समाप्त हो जाएगा लेकिन राकेश टिकैत के रोने के कारण यह पूरा माहौल बदल गया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के काफी सारे किसानों के साथ दोबारा गाजीपुर बॉर्डर पर एकत्रित हो गए।

इसी आंदोलन को तमाम राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दे दिया है चाहे वह आम आदमी पार्टी हो, और बहुजन समाज पार्टी हो या फिर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी हो। इस आंदोलन के सहारे अपनी राजनीति चमकाने के लिए शिवसेना के नेता संजय राऊत भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचें। इसी जानकारी खुद संजय ने ट्विटर के माध्यम से दी।

इससे पहले महाराष्ट्र में भी किसानों के आंदोलन को तेज करने का कार्य महाराष्ट्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार। शिवसेना की ओर से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में चल रहे आंदोलन में अपना प्रतिनिधि भेजने के लिए पार्टी ने संजय रावत के नाम का चयन किया था। शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, ”मुझे उद्धव ठाकरे जी ने खास तौर पर भेजा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री किसानों के समर्थन में हैं। 26 जनवरी के बाद हमने जो माहौल देखा और जिस तरह राकेश टिकैत जी के आंखों में आंसू देखे, उसके बाद हम कैसे रह सकते थे?” राउत ने कहा, ”बॉर्डर पर हाल ही में जो कुछ भी हुआ है उससे पूरा देश बीजेपी से नाराज है, वहीं राकेश टिकैत जो तय करेंगे वही हमारी आगे की रणनीति होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here