शशि थरूर ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ, बोले – सरदार पटेल की तरह हैं नरेंद्र मोदी भी…

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। शशि थरूर का कहना है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक राष्ट्रीय अपील और गुजरातियों का प्रतिनिधित्व करते थे और नरेंद्र मोदी भी वैसे ही हैं।

0
297

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। शशि थरूर ने कहा है कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक राष्ट्रीय अपील और गुजरातियों का प्रतिनिधित्व करते थे नरेंद्र मोदी भी वैसे ही हैं। थरूर ने पीएम मोदी को एक चतुर राजनेता बताया है। शशि थरूर ने ये बातें अपनी किताब ‘Pride, Prejudice and Punditry: The Essential Shashi Tharoor’ में कहीं हैं।

शशि थरूर ने अपनी किताब में लिखा है कि नरेंद्र मोदी एक चतुर राजनेता हैं जिन्होंने बाकी गुजरातियों खासतौर से महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल से अलग खुद की चमक बिखेरी है। उन्होंने लिखा कि इसकी शुरुआत 2014 में उसी वक्त शुरू हो गई थी, जब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की विरासत पर आक्रामक रूप से दावा किया था।

थरूर ने लिखा कि अपनी पार्टी लाइन से अलग जाते हुए मोदी ने 600 फुट ऊंची सरदार पटेल की मूर्ति के लिए देशभर के किसानों से लोहा दान देने की अपील की थी। ये मूर्ति दुनिया में सबसे ऊंची है जिसने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को भी बौना कर दिया है। थरूर ने लिखा कि 2002 के दंगों के बाद मोदी की छवि धूमिल हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को पटेल की तरह ही कठोर और निर्णायक कार्रवाई करने वाले नेता के तौर पर पेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here