लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से अपने घर की ओर पलायन कर रहे मजदूरों की भयावह तस्वीरे शेयर की जा रही है। इन संवेदनशील तस्वीरों को देखकर सभी लोगों का ह्रद्य विचलित कर रहा है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए एक पिक्चर शेयर की है। तस्वीर में दो बच्चे बिना कपड़ो के बैठे नज़र आ रहे है और बड़े भाई ने छोटे भाई को अपनी गोदी में बिठा रखा है। शबाना आज़मी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “Heartbreaking.”
Heartbreaking…. pic.twitter.com/eemHAaxNil
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 19, 2020
शबाना आज़मी ने यह तस्वीर शेयर करते हुए असहाय लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा करना उन्हें काफी भारी पड़ता नज़र आ रहा है। यूज़र्स ने उनके ऊपर फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि ये भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान की है जो एक साल से भी अधिक पुरानी है। कुछ यूज़र्स इस तस्वीर को मलेशिया और इंडोनेशिया की भी बता रहे है।
How is it propaganda? The only word I used was Heartbreaking. https://t.co/hm4VIeD4O9
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 20, 2020
यूज़र्स ने बताया कि ये तस्वीर 2 जनवरी, 2019 की है। संबित पात्रा (Sambit Patra) ने भी शबाना आज़मी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “मुश्किल समय में भी प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की जा रही है।” मामले को बढ़ता देख शबाना आज़मी ने संबित पात्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “यह प्रोपेगेंडा कैसे हुआ? मैनें सिर्फ एक शब्द लिखा है- हार्टब्रेकिंग।” इन दिनों कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए है, लेकिन गलत ट्वीट के कारण पिछले कुछ दिनों में कई बड़ी हस्तियों ट्रोलर्स ने इसी तरह आड़े हाथों लिया है।