पश्चिम बंगाल की हार के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथागत रॉय ने इन नेताओं को बताया जिम्मेदार, बोले, “पार्टी में हुआ स्वयंसेवकों का अपमान”

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की अप्रत्याशित जीत और भारतीय जनता पार्टी की करारी शिकस्त के बाद अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथागत रॉय ने अपनी पार्टी के ही कुछ नेताओं पर निशाना साध दिया है।

0
466

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की अप्रत्याशित जीत और भारतीय जनता पार्टी की करारी शिकस्त के बाद अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथागत रॉय ने अपनी पार्टी के ही कुछ नेताओं पर निशाना साध दिया है। उनका कहना है कि पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय दिलीप घोष अरविंद मेनन और शिव प्रकाश जैसे नेताओं ने टीएमसी से आए हुए लोगों को टिकट दिया जिससे धरातल पर काम करने वाले स्वयंसेवकों और जमीनी कार्यकर्ताओं का अपमान हुआ, जो 1980 के दशक से ही अथक मेहनत पार्टी के लिए करते रहे हैं। आज उन्हीं लोगों को तृणमूल के कार्यकर्ताओं के हमले झेलने पड़ रहे हैं।

सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और अरविंद को राज्य में चुनाव के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को प्रभारी के तौर पर काम सौंपा गया था। भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा था कि हमारा दल पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतेगा जबकि चीटिंग केवल 77 सीटें।

मेघायल और त्रिपुरा के गवर्नर रहे तथागत रॉय ने एक ट्वीट किया, ‘कैलाश-दिलीप-शिव अरविंद ने हमारे सम्मानित पीएम और होम मिनिस्टर अमित शाह की छवि खराब की है। उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का नाम खराब किया है।’ इस तरह से उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय पर निशाना साधा है, जो बंगाल के प्रभारी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here