बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपने सभी पत्ते जनता के सामने खोल दिए हैं। उन्होंने अपने औपचारिक बयान में कहा कि वह बंगाल चुनाव में सीएम ममता बनर्जी का साथ देने वाले हैं, क्योंकि बीजेपी धोखे से जनता को गुमराह कर रही है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि वो समाजवादी पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सीएम ममता का समर्थन करेंगी। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी नफरत फैलाकर बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है। 2017 में भी बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में नफरत का प्रचार करके जीत हासिल की थी।
हालांकि अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हो रही है। दरअसल अगर हम शुरूआती रुझान की ओर अपना ध्यान केंद्रित करें तो इस बार बंगाल चुनाव जीतने के आसार बीजेपी के ज्यादा हैं, क्योंकि TMC के कई वरिष्ठ नेताओं ने खुद ममता बनर्जी के खिलाफ बगावत करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही बीजेपी की कई रैलियों में ऐसे लोग भी सामने आए जो सीएम ममता के राज से खुश नहीं थे और उन्होंने खुद कहा कि उन्हें केंद्र द्वारा मुहैया कराई गई किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और ना ही ममता सरकार उनके लिए कुछ कर पा रही है।
हम आपको बता दें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार प्रयास में है कि वह बीजेपी के खिलाफ सभी वाम दलों को अपने साथ मिला ले, लेकिन कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी ने इसके लिए साफ मना कर दिया है। वहीं शिवसेना भी इस बार बंगाल में अकेले चुनाव लड़ना चाहती है। हालांकि अखिलेश यादव के समर्थन से ममता दीदी को कुछ खास फायदा होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन यह बात साफ हो गई है कि बीजेपी की लहर से इस बार ममता बनर्जी से लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भी काफी डर चुकी है। बता दें बीजेपी साल 2016 तक बंगाल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन 2019 में बीजेपी दूसरी बड़ी पार्टी बन गई और अभी के आसार के अनुसार बीजेपी अब शायद बंगाल में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है।