बॉलीवुड में सितारों के बीच में दुश्मनी और दोस्ती होना आम बात है। ऐसा ही एक वाक्या साल 1999 का है, जब बॉलीवुड में जेल से बाहर आकर संजय दत्त अपना कैरियर पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे थे और इसमें उनकी मदद अभिनेता गोविंदा ने की थी। दरअसल संजय के साथ मिलकर गोविंदा ने कई फिल्में की हैं, जिसमें हसीना मना जाएगी, जोडी नंबर 1, दो कैदी, एक और एक ग्यारह जैसी फिल्मों में दोनों ने खूब धमाल मचाया था। दोनों की जोड़ी फिल्ममेकर्स की भी फेवरेट जोड़ी थी।
वहीं एक दौर ऐसा भी आया था, जब इन दोनों सितारों के बीच में खटपट शुरू हो गई। फिर बाद में उन्होंने एक-दूसरे के साथ कभी काम ना करने का फैसला किया। इस खटपट की वजह डायरेक्टर डेविड धवन थे। मिली जानकारी के अनुसार य़ह घटना ‘एक और एक ग्यारह’ के शूटिंग के दौरान की थी। दरअसल एक सीन में गोविंदा कुछ चेंज करना चाहते थे, लेकिन यह बात डेविड धवन को पसंद नहीं आई और उन्होंने साफ मना कर दिया। वहीं जब गोविंदा ने संजय दत्त को पूरा मामला समझाया तो संजय ने गोविंदा का साथ देने के बजाय डेविड के सुझाव पर अमल किया और उनकी काफी तारीफ कर दी। फिल्म की शूटिंग तो काफी आसानी से हो गई, लेकिन गोविंदा ने संजय दत्त से बात करना बंद कर दिया।
वहीं दूसरी ओर जब संजय दत्त को गोविंदा की नाराजगी की भनक लगी तो उन्होंने भी बात करने की पहल नहीं की थी। वहीं यह मामला तब और गरमा गया था, जब साल 2000 में संजय दत्त का एक ऑडियो टेप वायरल हुआ, जिसमें संजय गोविंदा को कथित रूप से गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसमें वह यह बात बोलते हैं कि गोविंदा हमेशा सेट पर लेट आते थे, जिसकी वजह से पूरे क्रू मेंबर्स को दिक्कत होती थी। बता दे संजय का यह ऑडियो टेप कथित रूप से किसी अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ बातचीत का था। बता दे जब गोविंदा को संजय की ऑडियो टेप का पता चला था, तब वह संजय से काफी नाराज हो गए और उन्होंने फिर आगे कभी भी बातचीत की कोशिश नहीं की।