कांग्रेस नेता राहुल गांधी के व्यक्तिगत छुट्टी पर जाने के बाद अब कांग्रेस चारों ओर से विवादों में घिर गई है, दरअसल जिस दिन राहुल अपने छुट्टी मनाने के लिए निकले थे। उसके एक दिन बाद ही कांग्रेस का स्थापना दिवस था, जो कि कांग्रेस से जुड़े हुए लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता, लेकिन खुद राहुल गांधी इसमें मौजूद नहीं थे, जिसके बाद अब बीजेपी ने इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है और कांग्रेस के पास इसका जवाब भी नहीं है। आज बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी का जमकर मजाक बनाया है और उन सभी महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में भी बताया जब राहुल गांधी छुट्टी मनाने के लिए विदेश गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “उस पार्टी का क्या होगा, जिसकी जिम्मेदारी ऐसे कंधों पर हो, जिसका लीडर हमेशा छुट्टी मनाने के लिए झूठ और भ्रम फैलाकर विदेश चला जाता है। हमारी पार्टी को उनके छुट्टी मनाने पर कोई आपत्ति नहीं है। हमारी आपत्ति बस यह है कि वह भ्रम फैलाकर, किसान बिल का विरोध करके, सीए का विरोध करके और आग लगाकर छुट्टी मनाने विदेश चले जाते हैं। हमें बस इस पर आपत्ति है।”
खबरों के अनुसार संबित पात्रा ने राहुल गांधी के उन तमाम छुट्टियों के बारे में भी गिनाया, जब राहुल गांधी अपने पार्टी को मुश्किलों में छोड़ कर बाहर चले गए थे। संबित पात्रा ने कहा, “मैं बता दूं ऐसा पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी अपने पार्टी को मुश्किल में छोड़ कर बाहर चले गए हैं। इससे पहले भी जब साल 2014 में कांग्रेस बुरी तरीके से चुनाव हार गई थी, तब राहुल अपने निराश कार्यकर्ताओं को छोड़कर छुट्टी मनाने चले गए थे। इसके बाद वह फिर एक बार 60 दिनों के लिए छुट्टी मनाने गए थे। तब यह कहा गया कि वह तपस्या करने गए हैं। मुझे तो ऐसा लगता है कि राहुल गांधी ने सोच लिया है कि “गढ्डे में जाए कांग्रेसवा हम तो बजाए हरमुनिया”। इसका मतलब यह है कि कांग्रेस भले ही गड्ढे में जाए लेकिन हम हारमोनियम जरूर बजाएंगे।”