मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह पर भोपाल की भारतीय जनता पार्टी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत को साक्षात्कार देते समय भाजपा सांसद ने अर्णब गोस्वामी और पूरे देश के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा, ” परमवीर सिंह अत्याचारी और निम्न स्तर का व्यक्ति है। गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त है।इस व्यक्ति ने मुझे जेल में डालकर जिन्हें पीटने का अधिकार नहीं होता, उसने इतनी भयंकर यातनाएं दी। जो किसी अन्य महिला को नहीं दी गई होंगी।”
पहले हमको भगवा आतंकवादी कहलवाया गया। भारत को आतंकवादी देश घोषित करना इनका षड्यंत्र था। ये कांग्रेस का षड्यंत्र था। ऐसे देशघाती लोगों के सामने रुकेंगे नहीं झुकेंगे नहीं: साध्वी प्रज्ञा- सांसद, BJP
देखिए रिपब्लिक भारत #LIVE : https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/mEHZZGbdNa
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) October 28, 2020
इतना ही नहीं भगवा आतंक के नाम पर पुलिस बर्बरता झेल चुकी साध्वी प्रज्ञा का कहना है,” जब उनकी बेल की बात चलती तो न्यायाधीशों तक को धमकी देने का काम हुआ!..” उन्होंने परमवीर सिंह पर यह आरोप लगाया कि उन्हें हिरासत के दौरान पोर्न वीडियो दिखाई गई और भद्दे सवाल पूछे गए। साध्वी प्रज्ञा ने बताया, ” उन्हें सात आठ लोगों के बीच में मारा गया।उनके पैरों के तले तक में बेल्ट से पिटाई की गई।” साध्वी प्रज्ञा ने अपने साक्षात्कार में कहा, “वह परमवीर सिंह के षड्यंत्र के विरुद्ध कुछ करने वाली हैं, जिन जिन लोगों ने उन्हें प्रताड़ित किया है। उन पर भी केस होगा और उन्हें भी दंड दिलाया जाएगा। ”
परमबीर ने इंस्पेक्टर की बेल्ट छीनकर, जितनी ताकत थी उतनी ताकत से मुझे पीटा। परमबीर के सामने मुझे गंदी फिल्में सुनाई गई। परमबीर ने वकालतनामा साइन नहीं करने दिया। परमबीर के रहते महाराष्ट्र पुलिस में न्याय नहीं हो सकता: साध्वी प्रज्ञा- सांसद, BJP pic.twitter.com/Q51UUADCA8
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) October 28, 2020
साध्वी प्रज्ञा का कहना है कि पहले उन्हें भगवा आतंकी कहा गया और फिर भारत को आतंकवादी देश करने के प्रयास हुए। उनका आरोप है यह सारा षड्यंत्र कांग्रेस पार्टी का था। साध्वी ने बताया, ” परमवीर कुछ दिन पहले ही मुंबई के कमिश्नर बनना चाह रहे थे। ऐसे में देवेंद्र फडणवीस जी से मैंने कहा था कि ऐसे व्यक्ति को आप पुरस्कृत मत करिये नहीं तो हम जैसे राष्ट्रभक्त क्या करेंगे? बीजेपी सांसद ने बताया ऐसे में देवेंद्र फडणवीस ने हमसे कहा था, ” हम कार्रवाई करेंगे, उस वक्त यह व्यक्ति मुंबई का कमिश्नर बनना चाहता था। लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई वैसे ही यह कमिश्नर बन गया और अब जो महाराष्ट्र में अन्याय की पराकाष्ठा हो रही है। यह इसी कारण हो रही है मुझे यह कहते हुए बहुत दुख होता है कि शिवसेना भी इसमें साथ है। परंतु मैं शिवसेना के बारे में कुछ भी नहीं कहूंगी उसका कारण है कि अच्छे और देश भक्त लोग भी जब कहीं किसी प्रकार से गलत निर्णय ले लेते हैं तो उसका अंजाम देश को भुगतना पड़ता है। ”
#SadhviExposesParamBir | परमबीर के षड्यंत्र के विरुद्ध मैं कुछ कर रही हूं, जिन-जिन लोगों ने मुझे टॉर्चर किया मैं उनपर केस करूंगी। इनको दंड दिलवाऊंगी: साध्वी प्रज्ञा- सांसद, BJP
देखिए रिपब्लिक भारत #LIVE : https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/wdebe5bB4U
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) October 28, 2020
#SadhviExposesParamBir | BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा; कहा- 'परमबीर सिंह अत्याचारी व्यक्ति, मुझे बेल्ट से पीटा..'https://t.co/RuwZMACOuR
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) October 28, 2020