सलमान खुर्शीद की किताब पर शुरू हुआ बवाल, किताब में हिंदुत्व को बताया- ISI बोको हरम जैसा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लग सकता है बड़ा झटका

सलमान खुर्शीद की नई किताब ने अब प्रियंका गाँधी और कांग्रेस की चिंता को बढ़ा दिया है। उनकी किताब में कथित रूप से हिंदुत्व को ISI से जोड़ा है। उनकी इस किताब के खिलाफ दिल्ली में शिकायत भी दर्ज कर ली गयी है।

0
236

एक तरफ प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के ही नेता कांग्रेस पार्टी की कब्र खोदने की तैयारी कर चुके हैं। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की अयोध्या पर जो नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ आई है उसमें कथित तौर पर उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ‘आईएसआईएस’ और ‘बोको हरम’ से की है। सलमान खुर्शीद की इस तुलना को लेकर बवाल मच गया है।

भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस मामले पर कहा कि कांग्रेस की विचारधारा हिंदुओं से नफरत करने की है। खुर्शीद ने जो किया वह कांग्रेस की विचारधारा है। भाटिया ने कहा हिंदुत्व की तुलना आंतकवाद से करना ठीक नहीं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा ‘कांग्रेस के सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब में लिखा है कि हिंदुत्व आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी समूहों के समान है। उन्होंने कहा कि हम उस व्यक्ति से और क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसकी पार्टी ने सिर्फ इस्लामिक जिहाद के साथ समानता लाने के लिए और मुस्लिम वोट पाने के लिए भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा।’

दर्ज हुई शिकायत

वहीं आपको बता दें कि दूसरी तरफ किताब आने के 24 घंटे के अंदर ही उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत करा दी गयी है। विवेक गर्ग नाम के वकील ने खुर्शीद पर हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर से केस दर्ज करने की अपील की है।

राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी का कहना है कि ‘सलमान खुर्शीद ने भाजपा को एक मुद्दा थमा दिया है और पार्टी निश्चित रूप से इसे चुनाव तक जोर-शोर से उठाती रहेगी। जिससे वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है। इसी बहाने भाजपा आम आदमी के रोजमर्रा की जिंदगी में जो दिक्कतें हैं जैसे महंगाई और बेरोजगारी उन्हें ढंकने की कोशिश करेगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here