रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, लगातार 2 शतक जड़ने के साथ तोड़ दिया विश्व रिकॉर्ड

0
220
Alt Text

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच विशाखापट्नम के मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा कारनामा करते हुए इतिहास रच दिया है। पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने वाले रोहित ने वो उपलब्धी हासिल कर ली है जिसे हासिल कर पाना हर किसी बल्लेबाज के लिए इतना आसान नहीं होता। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रोहित पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होनें बतौर ओपनर अपने पहले ही मुकाबले की दोनों पारियों में शतक जड़ा हो। उनसे पहले आज तक कोई भी बल्लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में रोहित के बल्ले से ताबड़तोड़ 127 रन निकले। इस दौरान रोहित के बल्ले से दोनों पारियों में कुल 13 छक्के निकले। रोहित शर्मा अब टेस्ट मैच में 12 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया। वसीम ने 1996 में शेखपुरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 छक्के जड़े थे। रोहित की बल्लेबाजी के दम पर ही भारत ने पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों की लक्ष्य रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here