भारतीय क्रिकेट टीम के ‘हिटमैन’ कहे जाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज यानि 30 अप्रैल को 34 साल के हो गए हैं। विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी से कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज कर चुके रोहित शर्मा को आज के ज़माने के सबसे दिग्गज सलामी बल्लेबाज माने जाते हैं। टी20 हो या फिर वनडे क्रिकेट, रोहित के नाम ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है जिन्हें तोड़ना किसी के लिए भी इतना आसान नहीं रहने वाला। एकदिवसीय क्रिकेट में रोहित तीन दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ हैं। 50 ओवरों के खेल में तीन दोहरे शतक ही हिटमैन की क्षमता को दर्शाने के लिए काफी है।
साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा आज उन बल्लेबाजों की सूची में शुमार है जिनके सामने बड़े से बड़ा लक्ष्य भी बौना लगता है। लेकिन क्या आप जानते है कि रोहित बल्लेबाज से पहले स्पिन गेंदबाज बनना चाहते थे?
बतौर स्पिन गेंदबाज़ शुरू किया था करियर
बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले गेंदबाज बनना चाहते थे। उन्होंने अपना करियर स्पिन गेंदबाज के तौर पर शुरू किया था। साल 2005 में जब जूनियर श्रीलंकाई टीम भारत आई थी, उसी के बाद से एक घटना ने रोहित को बल्लेबाज बना दिया।
एक घटना ने बदल दी रोहित की जिंदगी
करियर की शुरुआती दिनों में रोहित की गेंदबाजी में अच्छी पकड़ हो गयी थी। रणजी मुकाबलों में भी रोहित गेंदबाजी करते थे। लेकिन 2005 में श्रीलंका की जूनियर टीम के साथ हुए मुकाबले में रोहित के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी करना ही छोड़ना पड़ा। दरअसल उस मुकाबले में रोहित की उंगली टूट गयी थी। चोट इतनी गंभीर थी कि रोहित उसके बाद से गेंद को ग्रिप ही नहीं कर पा रहे थे। यहीं से उनकी गेंदबाजी का करियर खत्म सा हो गया और रोहित ने अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देना शुरू किया।
आज बन चुके है टीम इंडिया के ‘हिटमैन’
किस्मत को शायद यही मंजूर था कि रोहित को दुनिया एक अलग नजरिये से देखे। आज रोहित टीम इंडिया के हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं। उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज है। रोहित टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 35 गेंदों में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ है। वनडे में रोहित तीन दोहरे शतक जड़ने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज़ है। इसके अलावा एक दिवसीय क्रिकेट में 264 रनों का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी रोहित के नाम हैं।
वहीं टी20 इंटरनेशनल में रोहित 4 शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इसके अलावा रोहित ने आईपीएल में 4 खिताब अपने नाम किये है जो किसी की भी कप्तानी में सबसे अधिक है।
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.