रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप में 3000 रन पूरे करने वाले बने बल्लेबाज, जानिए कैसा रहा T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की शुरुआत अच्छी नहीं हुई लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने प्रदर्शन को बेहतर किया। भारत की ओर से वर्ल्ड कप में जिन दो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है उनमें से एक रोहित शर्मा का नाम है। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड भी कर लिया है जिसके बारे में आप को इस लेख में जानने को मिलेगा।

0
301

T20 वर्ल्ड कप में अपने आखिरी मैच के दौरान भारतीय टीम ने नामिबिया को मात दी थी। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन भी पूरे किए थे। T20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे करने वाले रोहित शर्मा दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं और भारत के दूसरे बल्लेबाज। बता दें कि विराट कोहली ही T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। आपको बता दें कि नामीबिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 37 बॉल में 56 रन बनाए थे। इस मैच के दौरान उन्होंने 7 चौके और दो छक्के जड़े थे। रोहित शर्मा की पारी के बाद T20 इंटरनेशनल में उनके 3038 रन पूरे हो गए हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली– 95 मैच, 3227 रन
मार्टिन गुप्टिल– 107 मैच, 3115 रन
रोहित शर्मा– 116 मैच, 3038 रन

वर्ल्ड कप के अंत में रोहित ने किया अच्छा प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी शुरुआत अच्छी नहीं की लेकिन धीरे-धीरे में है अपने प्रदर्शन से लोगों को संतुष्ट करते रहे।  पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा बिना रन बनाए ही आउट हो गए थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए। भारत की ओर से इस वर्ल्ड कप में जिन दो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है उनमें से एक खिलाड़ी का नाम है केएल राहुल और दूसरे हैं रोहित शर्मा। अगर रन रेट की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा 0 रन पर आउट हुए थे तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 14 रन बनाए थे। रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने 74, स्कॉटलैंड के खिलाफ 30 और नामीबिया के खिलाफ खेलते हुए 56 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here