किसान आंदोलन की आड़ में रिहाना ने किया हिंदू देवी देवताओं का अपमान, टॉपलेस पोज में पहना है भगवान गणेश का पेंडेंट

लगातार विदेशी हस्तियां किसान आंदोलन के मुद्दे पर भारत सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं लेकिन ऐसा भी देखा जा रहा है कि किसान आंदोलन के चलते हिंदू समाज को लगातार निशाने पर लिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि पॉप सिंगर रिहाना ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें पॉप सिंगर रिहाना न्यूड पोज दे रही हैं और उनके गले में भगवान गणेश का लॉकेट है।

0
512

किसान आंदोलन के नाम पर कभी दिल्ली हिंसा के दोषियों को रिहा करने की मांग की जाती है तो कभी देश की राजधानी दिल्ली में ही आग लगा दी जाती है ट्रैक्टर रैली के नाम पर लाल किले पर तिरंगे का अपमान होता है और उसके बाद लोग आरोपियों के समर्थन में वकीलों की फौज खड़ी कर देते हैं किसानों का आंदोलन धीरे-धीरे राजनीतिक रंग ले लेता है उसके बाद भी विदेशी हस्तियों के द्वारा भारत का अपमान जारी रहता है कई बार यह भी देखा गया कि जिन लोगों ने CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट करते समय देश के बहुसंख्यक समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था उन्हीं का समर्थन लेकर देश में कैसा आंदोलन चलाया जा रहा है जो सत्ता विरोधी होने के साथ-साथ अब एक खास धर्म का विरोधी भी हो गया है। इस पूरे मामले में कई विदेशी हस्तियों ने भारत सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जिनमें पॉप सिंगर रिहाना का नाम भी शामिल है इस समय रेहाना की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि रिहाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें वे न्यूड हैं और उनके गले में भगवान गणेश का पेंडेंट है।

रिहाना की तस्वीर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘मैंने देखा नहीं है पर भारत में सनातन धर्म बहुत ही सहिष्णु है। बहुत ही धैर्यवान है, जिसका नाजायज फायदा फिल्म बनाने वाले, एडवर्टाइजमेंट करने वाले, टुकड़े- टुकड़े गैंग वाले जिनको जो मन होता है वो हमारी देवी देवताओं को लेकर कटाक्ष कर जाते हैं, लेकिन कभी कोई दूसरे धर्म का कोई स्केच कर देता है तो पूरी दुनिया में तहलका मच जाता है। ये हमारे धैर्य की परीक्षा है हमारे यहां धैर्य भी है अति सर्वत्र वर्जित,अब परीक्षा धैर्य की नहीं लेना चाहिए क्योंकि अति सर्वत्र वर्जित होता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here