TRP स्कैम मामले में मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के सीईओ को किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने टीआरपी स्कैम मामले में रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को आज गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। बता दें इससे पहले भी पुलिस रिपब्लिक टीवी के कर्मचारियों और वहां के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी से पूछताछ कर चुकी है।

0
382

आज मुंबई के टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें विकास की गिरफ़्तारी से पहले पुलिस ने अन्य 12 लोगों को भी इस केस में गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से कोई औपचारिक रूप से बयान नहीं दिया गया है।

गौरतलब है कि यह सारा मामला तीन महीने पहले तब सामने आया था, जब बार्क ग्रुप ने यह आरोप लगाया था कि कुछ चैनल टीआरपी में हेराफेरी कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस लगातार रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ और वहां के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही थी और अब रिपब्लिक टीवी के सीईओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी पिछले दिनों लगातार टीआरपी स्कैम मामले को सुशांत सिंह राजपूत केस से जोड़ते हुए यह बोल रहे थे कि यह उनके चैनल के खिलाफ साजिश है। इसके साथ ही बता दें दो महीने पहले अर्नब गोस्वामी को 2018 के एक पुराने मामले के कारण पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा। फिलहाल अर्नब गोस्वामी जमानत पर रिहा हो चुके हैं, लेकिन वह लगातार इसे महाराष्ट्र सरकार की साजिश बता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here