दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच विवाद होते रहते हैं लेकिन दिल्ली सरकार के द्वारा अनेक ऐसा फैसला लिया गया है।इसके बाद दिल्ली के सभी दल में भर केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रहे हैं। बताया जा रहा है दिल्ली सरकार ने अब शराब खरीदने वालों की उम्र में कटौती करके इसे उम्र को 21 साल कर दिया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस आदेश के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार शराब की नई दुकाने भी नहीं खोलेगी। उन्होंने ये भी बताया कि साल 2016 से अबतक दिल्ली सरकार ने एक भी नई दुकान को लाइसेंस नहीं दिया है।
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर दिल्ली के युवाओं को नशे की लत में धकेलने का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा,”दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत हर वार्ड में 3 दुकानें खुलेंगी जिससे समाज में शांति और सद्भाव में खलल पड़ेगा। शराब पीने की उम्र को कम करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बच्चों व भविष्य को नशे की ओर धकेल रहे हैं।इस नीति के माध्यम से वे सिर्फ अपनी पार्टी की जेब भरना चाहते हैं।”
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत हर वार्ड में 3 दुकानें खुलेंगी जिससे समाज में शांति और सद्भाव में खलल पड़ेगा।
शराब पीने की उम्र को कम करके @ArvindKejriwal दिल्ली के बच्चों व भविष्य को नशे की ओर धकेल रहे हैं।
इस नीति के माध्यम से वे सिर्फ अपनी पार्टी की जेब भरना चाहते हैं।
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) March 22, 2021