कांग्रेस से बरसों पुराना नाता तोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भोपाल में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रभात झा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे। सिंधिया के साथ भाजपा के दूसरे प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी ने भी नामांकन दाखिल किया है।
नामांकन दाखिल करने के पहले सिंधिया ने भाजपा नेताओं के साथ नरोत्तम मिश्रा के घर पर लंच किया था और साथ ही जिस दिन वो भोपाल आए थे उन्होंने शिवराज सिंह के घर पर डिनर दिया था।
माना जा रहा था कि बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया गुट के मंत्री-विधायक नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रह सकते हैं, लेकिन आज कांग्रेस के बागी विधायकों का विमान भोपाल नहीं पहुँच सका। इन सभी मंत्री-विधायकों को आज विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करनी थी।
वहीँ इस बीच, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बेंगलुरु से लौटने वाले विधायकों में कोरोनावायरस होने की आशंका जताई। दिग्विजय ने उनका टेस्ट कराने की भी मांग की है। वहीँ दूसरी तरफ आज कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने भी नामांकन दाखिल कर दिया, जबकि दिग्विजय सिंह पहले ही अपना नामांकन भर चुके थे।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं। अभी भाजपा के पास 8 और कांग्रेस के पास 3 सीटें हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया का राज्यसभा में कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है। इन तीनों सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है।
Image Source: Tweeted by @jhaprabhatbjp