गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा, मोदी है तो मुमकिन है

राहुल गांधी ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर आक्रामक तेवर दिखाए हैं। बुधवार को एक बार फिर से राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए मोदी के दिए हुए नारे "मोदी है तो मुमकिन है" को दोहराया।

0
532

नई दिल्ली | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर आक्रामक तेवर दिखाए हैं। बुधवार को एक बार फिर से राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए मोदी के दिये हुए नारे “मोदी है तो मुमकिन है” को दोहराया।

राहुल गांधी ने इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति के एक बयान का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा है। आपको बता दें कि इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने आशंका जताई थी कोरोना वायरस के चलते इस वित्त वर्ष में देश की आर्थिक गति आजादी के बाद सबसे खराब स्थिति में होगी। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को जल्द से जल्द पटरी पर लाया जाना चाहिये। उन्होंने आशंका जताई कि इस बार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में स्वतंत्रता के बाद के सबसे बड़ी गिरावट दिख सकती है। नारायण मूर्ति ने ऐसी एक नई प्रणाली विकसित करने पर भी जोर दिया जिसमें देश की अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में प्रत्येक कारोबारी को पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति हो।

मूर्ति ने कहा था कि भारत की जीडीपी में कम से कम पांच प्रतिशत संकुचन का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसी आशंका है कि हम 1947 की आजादी के बाद की सबसे बुरी जीडीपी वृद्धि (संकुचन) देख सकते हैं। मूर्ति बेंगलूरू में भारत की डिजिटल क्रांति का नेतृत्व पर आयोजित एक वेबिनार में भाग ले रहे थे। वही पर उन्होंने ये बातें कही। नारायण मूर्ति के इस बयान को ही आधार मानकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशान साधा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here